• November 20, 2025 6:41 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – साइबर फ्रॉडों ने नए फंडे से लगाया 4.67 लाख का चूना

ByReporter Pranay Raj

Dec 8, 2021

आशीष – 7903735887 

लहेरी थाना क्षेत्र के भैंसासुर निवासी विरेंद्र प्रसाद को साइबर फ्रॉड ने नए फंडे का इस्तेमाल कर 4.49 लाख रुपए का चूना लगा दिया। पीड़ित ने घटना की एफआईआर थाने में दर्ज कराई है। फ्रॉडों ने ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी देने का झांसा से उनसे ठगी की। थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है।

पीड़ित ने आरोपों में पीड़ित ने बताया है कि वह गुगल वेब पोर्टर पर ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के साइट को सर्च कर रहे थे। जिसमें डीलरशिप का ऑफर था। ऑफर में रुचि लेने पर बदमाशों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया। फ्रॉडों ने ओला स्कूटर के नाम से कोटक महिंद्रा के बैंगलोर शाखा का अकाउंट नंबर दिया। जिसमें उन्होंने दो किस्तों में 4.67 लाख जमा किया। फिर से रुपया मांगने पर उन्हें संदेह हुआ। तब बदमाशों ने अपने सभी कॉटेंक्ट को क्लोज कर दिया।