• November 20, 2025 6:45 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अपना घर का सपना साकार, 160 को मिली मकान की चाबी…

ByReporter Pranay Raj

Dec 4, 2021

रोहित – 7903735887 

शहर के टाउन हॉल में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के 160 शहरी क्षेत्र के गरीबों को मकान की चाबी दी। सीएम ऑनलाइन लाभुकों से रूबरू हो उनका हाल जाना। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण के लिए नव सौंदर्यीकृत कर्पूरी भवन को दूल्हन की तरह सजाया गया था।

कार्यक्रम में सांसद कौशलेंन्द्र कुमार, महापौर वीणा कुमारी , उप महापौर शर्मीली प्रवीण, डीएम योगेंद्र सिंह, नगर आयुक्त तरणजोत सिंह के अलावे स्मार्ट सिटी प्रयोजना से जुड़े कई अधिकारी मौजूद थे।

इस मौके पर नगर व आवास योजना के 160 लाभुकों में से 96 हिलसा नगर पंचायत, सिलाव के 47, इस्लामपुर के 17 को सांसद ने घर की चाबी दी। साथ ही लाभुकों को दो-दो लाख रुपए मिले। सांसद ने कहा कि सरकार की योजना है कि हर गरीब का अपना घर हो। आवास योजना के तहत गरीब लाभांवित हुए।