• November 20, 2025 6:46 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – फुटबॉल मैच में राजगीर को मात, एसपी ने एक पदाधिकारी को सराहा…

ByReporter Pranay Raj

Dec 3, 2021

सूरज – 7903735887 

शहर के सोगरा स्कूल के मैदान में नालंदा पुलिस के सहयोग से फ्रेंडली फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। मैच का उद्घाटन एसपी हरि प्रसाथ एस ने गुब्बारा उड़ाकर किया। पहले मैच में बिहारशरीफ की टीम ने राजगीर को 2-1 से मात दी।

एसपी ने बताया कि एससीएसटी थाना में तैनात एएसआई रमेश कुमार की पहल पर फ्रेंडली मैच का आयोजन हुआ। यह सराहनीय है। ड्यूटी की व्यस्तता के बावजूद पदाधिकारी बच्चों को नि:शुल्क प्रशिक्षण देते हैं।

एएसआई रमेश कुमार ने बताया कि पहला मैच बिहारशरीफ और राजगीर टीम बीच खेला गया। जिसमें राजगीर टीम को पराजय मिली।

इस मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर समेत अन्य पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद थे।