• November 20, 2025 6:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दंपती समेत आधा दर्जन गिरफ्तार, एक मकान सील

ByReporter Pranay Raj

Dec 2, 2021

सूरज – 7903735887 

दीपनगर थाना पुलिस ने संगतपर गांव में छापेमारी कर 10 लीटर चुलाई शराब के साथ दंपती को गिरफ्तार करते हुए उसके मकान को सील कर दिया। पकड़ा गया धंधेबाज पप्पू यादव और उसकी पत्नी पूजा कुमारी है।

इसी तरह तुंगी में छापेमारी कर फरार चल रहे शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया धंधेबाज रामरूप मांझी का पुत्र जामुन मांझी है। पावा गांव में छापेमारी कर फरार चल रहे बालू धंधेबाज अनिल सिंह को पकड़ा गया।
बिहार थाना पुलिस ने बुधवार की रात अलीनगर में छापेमारी कर 20 लीटर शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया धंधेबाज अरिवंद पासवान है। इसी तरह अम्बेर मोहल्ला से हंगामा करते शराबी को गिरफ्तार किया। पकड़ा गया शराबी श्रीकांत है। लहेरी थाना पुलिस ने छापेमारी कर एससीएसटी व मारपीट के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी नूरसराय निवासी अवध कुमार उर्फ बंडा है।