• November 20, 2025 6:52 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बेहतर सेवा के लिए सम्मानित हुए डॉ. मनोज ….

ByReporter Pranay Raj

Nov 29, 2021

राजा – 7903735887 

रोटरी क्लब के इमीडीयट पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. मनोज कुमार को एनेस्थेसिया के क्षेत्र में बेहतर सेवा के लिए अवार्ड देकर । इंडियन सोसायटी ऑफ एनेस्थेसियोलॉजिस्टस (आईएसए) के नेशनल कॉन्फ्रेंस में इन्हें यह अवार्ड मिला।

आईएमए के पूर्व सचिव पद पर रहते हुए भी उन्होंने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए काफी अहम प्रयास किए थे। इस दौरान उन्होंने कैंप लगाकर गरीबों की इलाज व दवा की भी व्यवस्था की थी। वे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, गया में सहायक प्रध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

वहीं कोविड-19 के दौरान निडर होकर रोगियों की देखभाल के साथ इलाज किया था। आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुरलीधर जोशी व राष्ट्रीय सचिव डॉ. नवीन मल्होत्रा ने 28 नवंबर को अहमदाबाद के श्रीशक्ति कन्वेन्शन सेंटर में अवॉर्ड दिया। इसमें देश विदेश से लगभग पांच हजार एनेस्थेसियोलोजिस्टस ऑनलाइन व ऑफलाइन शामिल हुए।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ. रविचंद कुमार ने कहा कि उत्कृष्ठ सेवा के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। यह दूसरों के लिए प्रेरणा है। वे शुरुआती समय से ही सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यों में बढ़चढ़कर शामिल होते रहे हैं।