• November 20, 2025 6:57 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मुखिया प्रत्याशी प्रभात के जनसंपर्क से विरोधी को सर्दी में आ रहा पसीना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 25, 2021

रोहित – 7903735887 

बिंद प्रखंड के बिंद पंचायत के मुखिया प्रत्याशी प्रभात कुमार ने गुरुवार को दर्जनों गांव में जनसंपर्क किया। उनके साथ सैकड़ों समर्थक थे। बिंद के अलावा मीराचक, कुलहर, समेत अन्य गांवों का भ्रमण किया गया।
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रत्याशी ने कहा कि लोगों का समर्थन देख विरोधी को सर्दी में पसीना आ रहा है। विकास का संकल्प ले वह चुनाव मैदान में कूदे हैं। जनसेवा ही उनका ध्येय है। वोटकटवा प्रत्याशियों से सावधान रहने की जरूरत है।

जिस-जिस गांव में प्रत्याशी का काफिला पहुंचा, वहां के ग्रामीणों ने प्रभात कुमार को फूल मालाओं से लादकर जीत का आशीष दिया।