• November 20, 2025 7:01 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – शहरी इलाके से युवती का अपहरण, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 21, 2021

सूरज – 7903735887 

सोहसराय थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से युवती का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है। 18 वर्षीया युवती की मां ने घटना की प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई। जिसमें कमलेश तांती के पुत्र राजा कुमार को आरोपी बनाया गया है।

आरोपों में महिला ने बताया है कि उनकी बेटी मंगलवार को ट्यूशन के लिए निकली। जिसके बाद शाम तक नहीं लौटी। रिश्तेदार और सहेलियों के घर तलाश करने पर वह नहीं मिला। खोजबीन के दौरान पता चला कि राजा नामक युवक उसे बहला फुसलाकर गलत नीयत से अगवा किया है। थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।