• November 20, 2025 7:03 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – युवक की संदिग्ध मौत, कान में लगा था हेडफोन मोबाइल गायब..

ByReporter Pranay Raj

Nov 18, 2021

राजा – 7903735887 

पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में शौच गए युवक की गुरुवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मृतक नंदे यादव का 22 वर्षीय पुत्र बब्लू कुमार है। युवक के कान में हेडफोन लगा था। जबकि, उसका मोबाइल गायब है। सूचना पाकर आई पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।
परिजन ने बताया कि युवक शौच के लिए गया था। करीब तीन घंटे बाद किसान खेत की ओर गए तो वह खंधा उसकी लाश मिली। युवक के कान में हेडफोन लगा था। जबकि, मोबाइल गायब है। ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट होगा।