• November 20, 2025 5:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- मौत के बाद पुलिस से हाथापाई,चालक को बनाया बंधक….

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2020

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

मानपुर थाना क्षेत्र के हरगावां गांव के समीप सड़क पर ट्रैक्टर से कुचलकर किशोर की मौत हो गई। मृतक बब्लू प्रसाद का इकलौता पुत्र चंद्रभान कुमार है। किशोर घर के समीप सड़क पर साइकिल चला रहा था। उसी दौरान घटना गिट्‌टी लोड ट्रैक्टर से घटना हुई। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पकड़, बंधक बना लिया और उसकी जमकर पिटाई की। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। जिसे आक्रोशितों का निशाना बनना पड़ा। भीड़ ने पुलिस से हाथापाई कर रोड़ेबाजी करते हुए सुरक्षा कर्मियों को खदेड़ दिया। एक पदाधिकारी का मोबाइल भी छीन लिया गया।

हंगामा बढ़ने की सूचना पाकर एसडीओ जर्नादन प्रसाद अग्रवाल, सदर डीएसपी इमरान परवेज चार थानों की पुलिस व भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ आ गए। पुलिस ने घंटों मशक्कत कर आक्रोशितों के चंगूल से चालक कृष्णा प्रसाद को मुक्त करा, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई। करीब सात घंटे हंगामा के बाद मुआवजा का अश्वासन मिलने पर बवाल शांत हुआ। पुलिस ने शव का पोस्टमर्टम करा, उसे परिजन के हवाले कर दिया। परिजन ने चालक पर एफआईआर दर्ज कराई है। वरीय अधिकारी के आदेश पर पुलिस उपद्रवियों पर भी कार्रवाई कर सकती है।

थानाध्यक्ष एस.के. जायसवाल ने बताया कि चालक पर एफआईआर परिजन दर्ज करा रहे हैं। चालक की लिखित शिकायत मिलने पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वरीय अधिकारी के आदेश पर उपद्रवियों पर कार्रवाई होगी। पुलिस से हाथापाई-रोड़ेबाजी और मोबाइल छीनने की घटना नहीं हुई है।