• November 20, 2025 7:10 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में दो की मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 8, 2021

रोहित – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के नोसरा गांव में सोमवार को पानी भरे पईन में डूबकर बच्चे की मौत हो गई। मृतक गंगा विष्णु यादव का 6 वर्षीय नाती शिवम कुमार है। मृतक बिंद के सदरपुर गांव निवासी है। छठ पूजा में बच्चा ननिहाल आया था। पूजा में उसके मुंडन की भी तैयारी थी। शौच के दौरान वह पानी भरे गड्‌ढ़े में गिर गया। जहां डूबकर उसकी जान चली गई। थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

इसी तरह पावापुरी ओपी अंतर्गत चोरसुआ गांव के पास एनएच 20 पर सोमवार को टेलर से कुचलकर बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक 76 वर्षीय रामधनी महतो हैं। प्रशिक्षु आईएएस सह प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीकांत कुण्डलीक खांडेकर के निर्देश पर मृतक की पत्नी कमला देवी को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार का चेक उपलब्ध कराया गया।