• November 20, 2025 7:12 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव: प्रत्याशी के जनसंपर्क से विरोधियों को ठंड में आ रहा पसीना…

ByReporter Pranay Raj

Nov 8, 2021

राजा – 7903735887 

नूरसराय प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सातवें चरण में मतदान 15 नवंबर को होगा। सभी पंचायत के प्रत्याशी जनसंपर्क कर वोटरों की गोलबंदी में जुटे हैं। सोमवार को डोइया पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रवि राम ने धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाकर विरोधियों को ठंड में पसीना ला दिया। प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ डोईया, पथरौरा, परिऔना, जमुनापुर, जमुनापुरडीह, बिशुनपुर, कुबरा बिगहा, छतरपुर, हरहरी बिगहा और महादेव बिगहा में जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील की। पंचायत में कुल चार मुखिया प्रत्याशी मैदान में हैं। जिनके भाग्य का फैसला 84 सौ मतदाता करेंगे।

निवर्तमान मुखिया सह उम्मीदवार रवि राम ने बताया कि उनके जनसंपर्क से विरोधी को ठंड में पसीना आ रहा है। जनता उनके कार्यों को देख चुकी है। यही कारण है कि उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है। उम्मीद है कि भारी मतों से उनकी विजयी होगी।