• November 20, 2025 4:42 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा-मगध कॉलनी में नभ्या कंपटेटिव स्कूल का हुआ शुभारंभ

ByReporter Pranay Raj

Feb 20, 2020

 राज की रिपोर्ट – 9334160742 

बिहार शरीफ के मगध कॉलनी में नभ्या ग्रुप ऑफ एजुकेशन के नभ्या कंपटेटिव स्कूल की शुरुआत की गई। स्कूल का उद्घाटन हरनौत के पूर्व  विधायक ई सुनील कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने स्कूल के उत्तरोत्तर विकास की कामना करते हुए कहा कि बड़े ही खुशी की बात है कि यहाँ सीबीसीई और एनसीआरटी पैटर्न पर नर्सरी से सप्तम वर्ग तक के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान किया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से विद्यालय प्रबंधन को सहयोग करने की अपील की ।

 

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक नीतीश कुमार पिंटू ने बताया कि कुशल और अनुभवी शिक्षको के मार्गदर्शन में बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ नवोदय, नेतरहाट , सैनिक स्कूल, तिलैया, सिमुलतल्ला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में प्रवेश परीक्षा की तैयारी करायी जाएगी । उन्होंने बताया कि नभ्या पारा मेडिकल एवं हायर एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड में लैब, एक्स रे, ओटी, टेक्नीशियन ,जेएनएम का भी शिक्षा प्रदान किया जाता है ।

इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य सिकंदर कुमार द्वारा किया गया । इस मौके पर कार्यालय प्रभारी कंचन कुमारी, डिपार्टमेंट हेड सतीश कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे ।