• November 20, 2025 7:32 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – घर बैठे करें मां शेरावाली के दर्शन , देखें कहां किस रूप में हैं …

ByReporter Pranay Raj

Oct 13, 2021

न्यूज नालंदा टीम – 7903735887 

जिले के पूजा पंडालों में बुधवार को मां के दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से महिलाएं मां की गोदभराई कर रही थी। शाम होते ही सभी पूजा पंडाल रंग बिरंगी रोशनी से चमकने लगा। पंडालों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा पड़ा।


शहर के पुलपर, नईसराय, भैंसासुर, अलीनगर, सहोखर, कमरूद्दीनगंज, आशा नगर समेत अन्य पंडालों में पूजा अर्चना करने वालों का हुजूम है। मां के विभिन्न रूपों में स्थापित प्रतिमा का लोग दर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर पंडालों और चौक चौराहों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। मेला के मद्देनजर शहर के ट्रैफिक रुट को भी बदल दिया गया है।