• November 20, 2025 7:36 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पंचायत चुनाव : नामांकन के लिए उमड़ी भीड़ बिहारशरीफ में 291 ने भरा पर्चा …. 

ByReporter Pranay Raj

Oct 9, 2021

राज – 7903735887 

पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी जारी है। शनिवार को नामांकन के लिए सदर प्रखंड में अपार भीड़ उमड़ी। 291 लोगों ने नामांकन किया। इनमें वार्ड के लिए 142, पंच के लिए 71, सरपंच के लिए 15 पंचायत समिति 31 तो मुखिया के लिए 32 ने नामांकन किया। पर्चा दाखिल कर जैसे ही वे बाहर निकले समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया । इस मौके पर प्रत्याशियों ने कहा कि उनका बस एक ही चुनावी मुद्दा होगा सबका विकास । पंचायत के विकास के लिए हर योजनाओं का लाभ यहां की जनता को दिया जाएगा । जनता का भरपूर साथ मिल रहा है । जिसके कारण वे अपने – अपने जीत का दावा कर रहें हैं । हम आपको बता दें कि छठे चरण कि चुनाव के लिए 11 अक्टूबर तक नामांकन के कार्य किए जाएंगे । जबकि 3 नवंबर को वोट डाला जाएगा । नामांकन के दौरान पूर्व प्रखंड कार्यालय परिसर प्रत्याशियों के समर्थकों से पटा रहा ।

बिहारशरीफ में इनलोगों ने किया नामांकन:
मुखिया: तेतरावां से सरिता देवी , कोरई से पवन देवी , सीमा चौधरी , पावा से पिंकी कुमारी , सकरौल से प्रणव कुमार, तेतरावां से सुनीता देवी व अन्य शामिल हैं |

पंचायत समिति सदस्य : कोरई पूर्वी से सीमा देवी, महमदपुर से कंचन देवी,नकटपुरा पश्चिम से सत्येंद्र पासवान, डुमरावां से पिंकी कुमारी, पलटपुरा दक्षिण से संगीता देवी, हरगावां उतरी से छोटे यादव। मेघी-नगवांमा से दुलारी देवी,कोरई से अशोक प्रसाद, सरबहदी से सोनी देवी व अन्य |