• November 20, 2025 7:50 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सड़क पर तड़प-तड़पकर महिला ने तोड़ा दम, नागरिक बना रहे थे वीडियो…

ByReporter Pranay Raj

Sep 26, 2021

सौरभ – 7903735887 

नूरसराय के दयानगर बाजार में शनिवार की शाम मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई। सड़क पर तड़प-तड़पकर महिला ने दम तोड़ दिया। तमाशबीन बने नागरिक, उसे अस्पताल पहुंचाने के बजाय उसका वीडियो बना रहे थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस महिला को अस्पताल लाई। हालांकि, तब तक उसे प्राण पखेरु उड़ गए थे। मृतका मृतका आईसक्रीम फैक्ट्री संचालक सिद्धेश्वर प्रसाद के पुत्र पवन कुमार की पत्नी सिम्पी कुमारी है। ससुराली परिवार ने उसे जहर पिला सड़क पर फेंका था।

वेन के बेलदारीपर गांव निवासी मृतका के पिता अवध प्रसाद ने पति समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। 7 माह पहले सिम्पी, पवन से प्रेम विवाह की थी। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष विरेंद्र चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पिता ने पति, सास-ससुर, नंनद समेत पांच को आरोपित कर दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।