• November 20, 2025 7:55 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बर्फीली हवा नहीं डगमगा सकी हौसला, 4 युवाओं ने पतालसू की चोटी पर लहराया तिरंगा ….

ByReporter Pranay Raj

Sep 18, 2021

आशीष – 7903735887 

एक बार फिर से नालंदा के 4 युवाओं मनाली के पतालसू की चोटी पर तिरंगा लहरा कर जिले का नाम रौशन किया है । अभियान की सफलता के बाद बिहारशरीफ लौटने पर लोगों ने फूल माला पहना कर सभी का अभिनंदन किया ।

हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन के नेशनल प्रेसीडेन्ट विपिन सैनी और नूर मोहम्मद के द्वारा मनाली के पतालसू पीक पर तिरंगा फहराने के लिए 7 युवाओं का चयन किया गया था। जिसमे से नालंदा जिला के 4 और एक मुजफ्फरपुर और 2 युवा जमुई जिले से थे।

नालंदा से बिहारशरीफ के देकुलीघाट मोहल्ले का विक्की कुमार खंदकपर मोहल्ला के प्रिया गुप्ता और राजगीर के नईपोखर के गोपाल कुमार और परोहा गाँव के अभिषेक रंजन शामिल थे।
इस टीम मे शामिल 7 लोगो मे से 2 निशु सिंह और अभिषेक रंजन ने अफ्रिका की सबसे ऊँची चोटी माउंट किलिमंजरो पर भी फतह कर चुके है और इन दोनों के अलवा गोपाल कुमार , प्रिया गुप्ता और रितिक पटेल ने 15अगस्त 2021को यूनाम पीक को फतह किये थे इस टीम मे माउंटर निशु सिंह भी शामिल थे ।

बिहारशरीफ लौटने पर पर्वतारोहियों ने बताया कि पतालसू की चोटी पर चढ़ने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा । लगातार वारिश होने के कारण ऊपर की ओर जाने वाले रास्ते में काफी फिसलन हो गई थी । जिसके कई बार गिरे और चोटिल भी हुए बावजूद हिम्मत नहीं हारे और अंततः चोटी पर फतह पाया