• November 20, 2025 5:29 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चैनपूरा में नवनिर्मित उर्दू प्राथमिक विद्यालय का विधायक रवि ज्योति ने किया उद्घाटन….

ByReporter Pranay Raj

Feb 17, 2020

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

बिहारशरीफ के चैनपूरा मोहल्ले में नवनिर्मित उर्दू प्राथमिक विद्यालय का उद्घाटन राजगीर के विधायक रवि ज्योति द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह विद्यालय जीर्ण शीर्ण हो गया था ।जिसके कारण यहाँ पढ़ने वाले बच्चे भय के साये में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे ।

हम यहाँ के जनप्रतिनिधि है और यह इलाका बहुत पिछड़ा है| यहाँ के गरीब बच्चों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके इसी को लेकर इस विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया गया है । विभाग द्वारा 14 लाख 61 हजार की लागत का दो मंजिला भवन का निर्माण कराया गया है । अब इस भवन में बच्चे सुरक्षित शिक्षा ग्रहण कर सकेगें ।

इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अजहर अकील , वार्ड पार्षद शवाना खातून,पंचायत समिति सदस्य रुकसाना खातून,चैनपुरा के मोतबल्ली आदिल हैदर चिश्ति,मो ताबिश हैदर, जदयू के राज्य कार्यकारिणी सदस्य मो महमूद बख्को, लड्डन आलम,इमरान हमीदी,इश्तियाक रजा, बाबर मल्लिक,मो अजीम,मो इम्तियाज अंसारी के अलावे कई मोहल्लेवासी मौजूद थे ।