• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पॉश इलाके की दुकान में अगलगी, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Sep 12, 2021

सौरभ – 7903735887 

लहेरी थाना अंतर्गत शहर के पॉशइ लाका अस्पताल चौक के समीप स्थित श्री निधि केक पॉलर में रविवार की सुबह आग लग जाने से एक लाख का सामान जलकर खाक हो गया।

दुकान के ऊपरी तल्ले संचालक परिवार समेत रहते हैं। धुआं होने पर परिवार को अगलगी का अहसास हुआ। इसके बाद किसी तरह संचालक व उनका परिवार दुकान के रास्ते बाहर निकले। सूचना पाकर आई अग्निशमन दस्ते ने नागरिकों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

संचालक राम नरेश प्रसाद ने बताया कि फ्रीज में शॉर्ट सर्किट से घटना हुई। अगलगी में करीब एक लाख का नुकसान हुआ। परिवार ने घर से बाहर निकल अपनी जान बचाई।