• November 20, 2025 7:56 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चोरी पर नकेल नहीं, दुकान से 5 लाख के जेवर की चोरी…

ByReporter Pranay Raj

Sep 12, 2021

सूरज – 7903735887 

खुदागंज थाना क्षेत्र के बौरीसराय बाजार स्थित ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी कर शनिवार की रात बदमाशों ने 30 हजार नगदी और 5 लाख के सोने-चांदी के जेवर की चोरी कर ली। पीछे की दीवार में होल कर बदमाश दाखिल हुए थे। रविवार की सुबह घटना का खुलासा हुआ। सूचना पाकर पुलिस जांच में जुट गई। घटना गणेश ज्वेलरी दुकान में हुई।

संचालक पवन शर्मा ने बताया कि वह बौरी बाजार में जेवर की दुकान चलाते हैं। रविवार की सुबह लोगों ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी। दुकान के मुख्य दरवाजे पर शटर लगा हुआ था। चोरों ने पीछे की दीवार में सेंध मार दिया था। गल्ला तोड़कर 8 हजार रुपये नगद, 20 ग्राम सोना व 5 किलो चांदी के गहने चोरी कर ली। दुकान का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन मिला है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।