• November 20, 2025 5:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा किसी हिंदुस्तानी पर नहीं लागू होता सीएए ,विरोध को बताया राजनीतिक साजिश….

ByReporter Pranay Raj

Feb 17, 2020

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

संगठन को मजबूत बनाने आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा और सोशल मीडिया के विंग्स को मजबूत करने तथा जिले के राजनीतिक स्थिति को जानने केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बिहारशरीफ पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय सर्किट हाउस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्होंने कहा कि आजकल देश में से सीएए लेकर बहुत चर्चा है । उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून किसी हिंदुस्तानी पर लागू नहीं होता है चाहे वे मुस्लिम हो या गैर मुस्लिम किसी पर भी यह कानून लागू नहीं होता है । यह कानून ना किसी हिंदुस्तानी भारतीय की नागरिकता लेता है ना ही किसी को देता है चाहे वो हिंदू हो या मुस्लिम यह कानून मुख्य रूप से पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में जो हिंदू,ईसाई जैन या पारसी है । किसी भी धर्म के हो जिनको अपने आस्था के कारण प्रताड़ित किया जा जाता है उनको यह भारत के नागरिक बनने का अवसर दिया जाता है । यह तीनों देश इस्लामिक देश हैं । जहां के देश का सरकारी धर्म इस्लामिक है मगर भारत सरकार का कोई धर्म नहीं है । हमारे संविधान में सभी धर्म जाति के लोग बराबर हैं तो सीएए पर पूरा विरोध वह प्रायोजित है । दुर्भावना से प्रेरित होकर करवाया जा रहा है। जब कोई कानून हिंदुस्तानियों पर लागू ही नहीं होता है तो उसको लेकर लोग क्यों परेशान हैं । वहीं उन्होंने एनपीआर कानून को राज्यों के विकास के लिए जरूरी बताया । साथ ही उन्होनें कहा कि सरकार नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि यह संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए.”सरकार शाहीनबाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है, यह बातचीत संरचनात्मक रूप में होनी चाहिए और नरेंद्र मोदी की सरकार उनसे संवाद करने तथा सीएए के खिलाफ उनके सभी संदेह दूर करने के लिए तैयार है.”