• November 20, 2025 7:49 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – लूट में चौंकाने वाला खुलासा, साला-बहनोई गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Sep 2, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

खुदागंज थाना की पुलिस ने गैस एजेंसी के चालक-खलासी से लूट में चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने रुपया हड़पने की मंशा से लूट का श्वांग रचने वाले चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आपस में साला-बहनोई है।

थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया कि गैस डिलीवरी करने वाले वाहन के चालक-खलासी ने सैफाबाद मोड़ के पास 51 हजार रुपये लुटने का आरोप लगाया था।

कड़ाई से पूछताछ के बाद दोनों ने लूट की घटना गलत बताया और रुपये का बंदरबांट करने का खुलासा किया। चालक गया जिला के सरवहदा गांव निवासी सरोज दास व खलासी नीमचक-बथानी थाना क्षेत्र के तेलारी गांव निवासी प्रमोद रविदास को गिरफ्तार कर लिया गया है।