• November 20, 2025 5:25 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा -डीजीपी ने कहा- 15 दिन में दिखा दो कि पुलिस शेर…

ByReporter Pranay Raj

Feb 16, 2020

राजगीर रिपोर्टर – 7903735887
राजगीर पुलिस अकादमी में रविवार को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय की मौजूदगी में पारण परेड का आयोजन किया गया। मौका था 8वें बैच के 136 सब इंस्पेक्टर का प्रशिक्षण समाप्त होने पर उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने का।

डीजीपी ने दारोगा को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग जहां भी ड्यूटी करें, वहां 15 दिनों में यह साबित कर दें कि आप बिहार पुलिस अकादमी के शेर हैं। आप बिहार पुलिस केू कान और आंख हैं। किसी भी हाल में क्राइम बर्दाश्त नहीं करें। क्राइम कंट्रोल पुलिस की प्राथमिकता है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारी को सम्मान मिलेगा। सेवा काल में कभी भी वर्दी पर दाग नहीं लगने दें। पुलिस अकादमी की ओर से डीजीपी को प्रतीक चिह्न भेंट किया गया।