• November 20, 2025 7:48 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में पांच की गई जान, जानें घटना

ByReporter Pranay Raj

Aug 30, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

रहुई थाना अंतर्गत मई फरीदा गांव में शौच गए युवक की पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर मौत हो गई। मृतक रामरूप चौहान का 29 वर्षीय पुत्र अनिल चौहान है। परिवार ने बताया कि सोमवार को युवक शौच के लिए चमेली खंधा की ओर गया था। उसी दौरान घटना हुई।

इसी तरह भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के अंबा गांव में रविवार की रात ठनका से महिला की मौत हो गई। मृतका रामप्रवेश यादव की 42 वर्षीया पत्नी सुमित्रा देवी है। अगली सुबह पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई। परिवार ने बताया कि महिला शौच के लिए खेत की ओर गई थी। उसी दौरान समीप में ठनका गिरने से उसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई।

उधर, गिरियक थाना क्षेत्र के सतौआ-बेलदारी गांव में सोमवार को पानी भरे खेत में डूबकर 16 माह की बच्ची की मौत हो गई। मृतका मुकेश कुमार की पुत्री सुहानी कुमारी उर्फ नेहा है। परिवार ने बताया कि बच्ची घर के समीप खेलते हुए पानी भरे खेत में गिर गई। जहां डूबकर उसकी मौत हो गई। बच्ची के गायब होने पर परिजन उसकी तलाश करने लगे। उसी दौरान खेत से उसकी लाश मिली। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया।

वहीं, हिलसा थाना क्षेत्र के नवदीस गांव में नदी में डूबकर किशोर की मौत हो गई। मृतक संजय प्रसाद का 15 वर्षीय पुत्र सुन्दर लाल है। इसी तरह अस्थावां के टेटुआ बिगहा गांव में तालाब में डूबकर 60 वर्षीय देव पासवान की जान गई। संबंधित थाना पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।