• November 20, 2025 7:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – अलग-अलग इलाके में तीन की गई जान, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Aug 25, 2021

सूरज – 7903735887 

परबलपुर थाना अंतर्गत रसुल्ला गांव में शौच के दौरान पानी भरे गड्‌ढ़े में डूबकर बुजुर्ग की मौत बुधवार को हो गई। मृतक 61 वर्षीय श्रीचंदर प्रसाद हैं। घटना के बाद ग्रामीण सड़क जाम के फिराक में थे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम करने से रोक दिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल ले गई।

इसी तरह रहुई थाना क्षेत्र के डीहरा गांव के पास मंगलवार की शाम बाइक की टक्कर से 49 वर्षीय किसान की मौत हो गई। मृतक निर्गुण पासवान के 49 वर्षीय पुत्र सुनील पासवान हैं। घटना के बाद ग्रामीणों ने खदेड़कर बाइक समेत चालक को पकड़, उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।

उधर, छबिलापुर थाना अंतर्गत चंद्रशेखर नगर गांव में मंगलवार की शाम नहर में डूबकर युवा किसान की जान चली गई। बुधवार की सुबह शव मिलने पर मौत का खुलासा हुआ। मृतक सियाशरण पासवान का 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मांझी है। सूचना पाकर गांव पहुंची पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई।