• November 20, 2025 7:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दुर्घटना में आरक्षी व मेडिकल छात्रा पत्नी की मौत…

ByReporter Pranay Raj

Aug 25, 2021

राज – 7903735887 

पावापुरी ओपी क्षेत्र के पावापुरी मोड़ के समीप बुधवार को गैस टैंक लॉरी से कुचलकर स्कूटी सवार आरक्षी व मेडिकल छात्रा पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों ने लॉरी को पकड़ लिया। हालांकि, चालक भागने में सफल रहा। सूचना पाकर आई पुलिस दंपती के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। घटना के कारण करीब एक घंटा स्वत: एनएच 20 पर जाम लग गया। पुलिस ने लॉरी जब्त कर ली।

मृतक समस्तीपुर जिला के पुशा थाना क्षेत्र के तेलनी गांव निवासी रामकिशुन महतो के 28 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार और उनकी 26 वर्षीया पत्नी स्वास्तिक कुमारी है। मृतक सुजीत यूपी पुलिस में आरक्षी बताए जा रहे हैं। जबकि, उनकी पत्नी पावापुरी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं। आरक्षी पत्नी को कॉलेज पहुंचाने जा रहे थे। उसी दौरान हादसा हुआ।

ओपी प्रभारी शकुंतला कुमारी ने बताया कि लॉरी को जब्त कर लिया गया है। मृतक की जेब से मिले कागजात के आधार पर उनकी पहचान की गई। परिजन को घटना की सूचना दे दी गई है। लॉरी व चालक पर केस दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई होगी।