• November 20, 2025 7:51 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पिकअप की तलाशी लेने पर पुलिस हैरान, चालक गिरफ्तार…

ByReporter Pranay Raj

Aug 25, 2021

सूरज – 7903735887 

चंडी थाना पुलिस ने मंगलवार की रात विशुनपुर गांव के पास कार्रवाई अंग्रेजी शराब-बीयर लोड पिकअप जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक पटना जिला के खुसरूपुर थाना अंतर्गत बैकटपुर निवासी स्व. सिद्धेश्वर सिंह का पुत्र अजीत कुमार है। वाहन से 536 पीस अंग्रेजी शराब का टेट्रा पैक और 48 पीस केन बीयर बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष रितूराज ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई। शराब लोड पिकअप को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। चालक, शराब की डिलेवरी देने आया था। पूछताछ के आधार पर पुलिस धंधेबाजों की तलाश में जुट गई है।