• November 22, 2025 9:27 pm

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – एतवारी बाजार मोड़ के समीप हुआ फूड मोहल्ला रेस्टोरेंट का शुभारंभ ….

ByReporter Pranay Raj

Aug 22, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के एतवारी बाजार डॉ ममता रानी के समीप लजीज व्यंजनों के शौकीनों के लिए फूड मोहल्ला रेस्टोरेंट की शुरुआत की गई है। जहां एक ही छत के नीचे इटालियन,बर्गर, पिज्जा,पास्ता समेत लजीज व स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध है। रविवार को संचालक सुमन और धनंजय की माँ ने संयुक्त रूप से इसका उद्घाटन किया। इसके पूर्व भगवान सत्यनारायण स्वामी की पूजा अर्चना की गयी ।

फ़ूड मोहल्ला कंपनी के सेल्स मैनेजर प्रवीण सिंह ने बताया कि भारत भर में यह चौथा स्टेट है जहां फूड मोहल्ला की शुरुआत की गई है बिहार में कुल अब तक 4 आउटलेट खोले गए हैं। इसके पूर्व गुजरात महाराष्ट्र,मुंबई में फूड मोहल्ला की 92 आउटलेट सर्विस दी जा रही है। यहां इटालियन, बर्गर, पिज़्ज़ा, पास्ता, गर्ली ब्रेड, कॉफी,पाव भाजी, मोमोज, मैगी आदि एक ही छत के नीचे लोगों को सर्व किया जाएगा।

मौके पर संचालक सुमन कुमार ने बताया कि बिहार शरीफ का यह इकलौता रेस्टोरेंट्स है। जहां हर प्रकार के व्यंजन उपलब्ध है। शहरवाशियों से यह अपील करते हुए कहा की एक बार आकर यहां के फैसिलिटी और व्यंजन का स्वाद ले और अपना रिव्यू जरूर दें। वही धनंजय कुमार ने कहा कि यहां से ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा पूरे शहर वासियों के लिए उपलब्ध है। बेहतरीन कारीगरों के द्वारा यहां व्यंजन बनाने की सुविधा है। साथ में बर्थडे पार्टी के लिए पूरी व्यवस्था एक ही छत के नीचे मिलेगा। मौके पर विमला देवी , धर्मशीला देवी , वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अजय पासवान, सागर कुमार,रजनीश कुमार ,राजकपूर,जयंत कपूर, शिल्पी, श्वेता कुमारी, विमल कुमार मौजूद थे ।