• November 20, 2025 5:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा-पुलिस बस में ट्रक ने मारा टक्कर, मच गयी अफरा तफरी …..

ByReporter Pranay Raj

Feb 15, 2020

सूरज की रिपोर्ट 7979033561

दीपनगर थाना क्षेत्र के पुलिस केंद्र के समीप ट्रक ने पुलिस बस में टक्कर मार दी। घटना में सवार जवान, बाल-बाल बचे। सूचना पाकर आई गश्ती पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक-खलासी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक रहुई निवासी दिलीप पासवान और खलासी पटना जिला के अथमलगोला निवासी नवलेश कुमार है। दोनों नशे में बताए जा रहे हैं। पुलिस बस चालक संदीप कुमार ने घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपों में चालक ने बताया है कि वह बलों को वाहन में बिठा पुलिस केंद्र लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। घटना के बाद बलों ने खदेड़ कर चालक-खलासी को पकड़ पुलिस के सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चालक-खलासी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया।