• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – डैफोडिल स्कूल ने मनाया आजादी अमृत महोत्सव…

ByReporter Pranay Raj

Aug 14, 2021

राज – 7903735887 

75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजादी अमृत महोत्सव का आयोजन शहर के डैफोडिल स्कूल में किया गया। इस मौके पर सीनियर छात्र-छात्राओं के बीच कविता वाचन, रंगोली, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संचालन वर्ग दसवीं के विधार्थी अमन कुमार, शिवांशु कुमार, मुस्कान कुमारी, एवं अदिति कुमारी के द्धारा किया गया। वैसे विधार्थी जो कोविड 19 के प्रोटोकॉल के तहत विद्यालय नही आ रहे है, उनके लिए वर्चुअल प्रोग्राम रखा गया। जिसमे छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रांकन, नृत्य, राष्ट्रीय गीत, कविता व स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर इस महोत्सव को जन उत्सव बनाकर अपनी कार्यांजलि देशभक्तों को अर्पित किया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव डॉ रविचंद कुमार, प्राचार्या कुमारी ममता, उपप्राचार्य निरंजन कुमार, मरयम परवीन, अतुल अभिलाष, उमेश कुमार, धमेंद्र कुमार संतोष, नीतीश कुमार,पुल्केस पांडे, मनोज सिंह, मंडल कुमार, खुशबू कुमारी, रेणु कुमारी, अल्तमस खान, सनोबर जहां, ममता कुमारी, आफरीन शमां एवम छात्र छात्राओं का अहम भूमिका रही।