• November 20, 2025 6:30 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सूबे में बह रही विकास की गंगा: मंत्री

ByReporter Pranay Raj

Aug 13, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ प्रखंड़ के बियावानी पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का ग्रामीण विकास कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को उद्घाटन किया। पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर 1 करोड़ 14 लाख राशि खर्च की गयी।
इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण होने से गांव में विकास को गति मिलेगी। ग्रामीण एक जगह इकट्ठा होकर पंचायत के विकास के लिए चर्चा कर सकेंगे और योजनाएं पारित किया जा सकेगा। सूबे में विकास की गंगा बह रही है। लगातार ग्रामीणों क्षेत्रों में विकास कार्य किये जा रहें है। सांसद कौशलेन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। शहर से गांव तक सड़कों का जाल बिछा दिया गया है।
इस मौके पर पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, बीडीओ अंजन दत्ता, प्रखंड़ जदयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी धनंजय देव, जगलाल चौधरी समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद थे।