• November 20, 2025 6:27 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – व्यवसायी की मौत के बाद लगा हत्या आरोप, फुटेज से आरोप को बल…

ByReporter Pranay Raj

Aug 12, 2021

बॉबी सिंह – 7903735887 

हरनौत थाना अंतर्गत लोहरा गांव के समीप देर रात सड़क पर कार सवार कपड़ा व्यसायी की मौत हो गई। जख्मी हुए आरएमपी पिकअप की टक्कर से दुर्घटना बता रहे हैं। जबकि, परिवार के लोग इलाके के सीसीटीवी फुटेज के आधार साजिश के तहत हत्या का आरोप लगा रहे हैं।
मृतक पटना जिला के बेलछी थाना क्षेत्र के भीखोचक गांव निवासी स्व. कृष्ण पासवान का 30 वर्षीय पुत्र मिलन पासवान हैं। मिलन बेलछी बाजार में कपड़ा दुकान चलाते थे। जख्मी आरएमपी साधू प्रसाद को विम्स रेफर कर दिया गया।
परिजन ने बताया कि व्यवसायी ने आरएमपी से परिवार के कई सदस्यों का ऑपरेशन कराया था। जो सफल नहीं हुआ। इस कारण दोनों में अंदरूनी झगड़ा चला आ रहा था। इसी कारण साजिश के तहत व्यवसायी की हत्या की गई। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी।
फुटेज से आरोप को बल
घटना की अगली सुबह मौके पर ग्रामीण व परिजनों की भीड़ जमा थी। समीप के एक दुकान के बाद सीसीटीवी कैमरा लगा था। परिवार ने बताया कि फुटेज में स्पष्ट है कि रात करीब 9:30 में कार मौके पर रुकी। इसके पीछे से आया पिकअप धीमा हुआ। इसके बाद चालक ने पिकअप की गति बढ़ाकर कार में टक्कर मार दिया।