• November 20, 2025 5:37 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – सोहसराय में डीलक्स सुलभ शौचालय का महापौर ने किया उद्घाटन…..

ByReporter Pranay Raj

Feb 15, 2020

राज की रिपोर्ट – 9334160742 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत वार्ड संख्या 4 में सोहसराय थाना के समीप नवनिर्मित डीलक्स सुलभ शौचालय की शुरुआत की गयी । शौचालय का उद्घाटन बिहार शरीफ नगरनिगम की महापौर वीणा कुमारी उप महापौर शर्मीली प्रवीण और वार्ड पार्षद आरती देवी द्वारा संयुक्त रुप से किया गया । इस मौके पर महापौर मीना कुमारी ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस शौचालय का निर्माण किया गया है ।शहर के अन्य जगहों पर भी इस तरह के शौचालय का निर्माण किया जा रहा है ।

इस मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सज्जन कुमार ने बताया कि 6 लाख की लागत से इसका निर्माण किया गया है । इससे पहले इस इलाके में एक भी एक भी शौचालय या स्नानागार नही था । जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी | इसके लिए लोगों द्वारा बार बार अनुरोध करने पर यहाँ 4 शौचायल और एक स्नानागार का निर्माण किया गया है । जिससे यहां के आसपास से लोगों को फायदा होगा ।

इस मौके पर वार्ड पार्षद नीरज कुमार , दिलीप कुमार , प्रदुम्न कुमार के अलावे कई लोग मौजूद थे |