• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बच्चों बीच स्टडी किट का किया गया वितरण …..

ByReporter Pranay Raj

Aug 2, 2021

राजा – 7903735887 

स्लम क्षेत्र में रहनेवाले बच्चों के बीच शिक्षा का अलख जगाने के उद्देश्य से फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों द्वारा बिहारशरीफ के रांची रोड में बच्चों के बीच ने पठन पाठन समाग्री का वितरण किया गया | इस मौके पर ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि लॉक डाउन के स्लम क्षेत्र में रहने वाले बच्चों के पठन पाठन खत्म हो गया है । इसी को ध्यान में रखते हुए टीम के द्वारा पठन पाठन समाग्री का वितरण किया गया । बच्चों ने  फ्रेंड्ली ग्रुप के सदस्यों से पाठशाला खोलने की माँग की |  मौके पर डॉ आशुतोष, हसीब रहमान,एस राजा,शाकिबनवेद,शदाब,आसिफ मौजूद थे ।