• November 20, 2025 6:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – आसमान से गिरी मौत ने ले ली मां-बेटी की जान, जानें घटना

ByReporter Pranay Raj

Aug 1, 2021

राज – 7903735887 

अस्थावां थाना क्षेत्र के धोबी बिगहा गांव में रविवार को ठनका से मां-बेटी की मौत हो गई। जबकि, बड़ी बेटी झुलसकर जख्मी हो गई। तीनों खेत में धान की रोपणी कर घर लौट रही थी। उसी दौरान आसमान से ठनका के रूप में मौत गिरा। मृतका रुदल पासवान की 45 वर्षीया पत्नी काबो देवी और उनकी 13 साल की बेटी अंजली है।

जख्मी 15 वर्षीया पूजा को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। एक साथ परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिजन में कोहराम मच गया। उनकी दहाड़ गांव में गूंजने लगी।

मृतक महिला के देवर धर्मपाल पासवान ने बताया कि तीनों मां-बेटी खंधा स्थित अपने खेत में धान रोपनी कर रही थी। काम समाप्त कर तीनों लोट रही थीं। उसी ठनका गिरा। जिसकी चपेट में तीनों आ गईं। जिससे मौके पर ही मां और छोटी बेटी की जान चली गई। जबकि, बड़ी बेटी जख्मी हो गई। मृतका को दो बेटी और तीन पुत्र है। बच्चे मां और बहन के शव से लिपटकर दहाड़े मार रहे थे। बीडीओ अरविंद कुमार ने मौके पर पहुंचकर परिवार को प्रावधान के तहत मुआवजा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। ठनका से मां-बेटी की मौत हुई।