• November 20, 2025 6:18 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – पीएनबी शाखा में चोरी, बच गई मोटी रकम…

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2021

राज – 7903735887 

नूरसराय थाना क्षेत्र के पीएनबी शाखा के स्ट्रांग रूम का ताला नहीं टूटने से लाखों की रकम चोरी होने से बच गई। चोर, सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर चोरी कर ले गए। खिड़की तोड़ शाखा में दाखिल हुए बदमाशों ने सीसीटीवी, कम्प्यूटर, समेत अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। चैन की नींद सो रही पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी।

बैंक खुलने पर सोमवार की सुबह चोरी का खुलासा हु़आ। कर्मी पहुंचे तो कई स्टोरवेल का लॉक खुला था। कम्प्यूटर समेत अन्य उपकरण को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। प्रबंधक ने बताया कि बैंक की खिड़की कबाड़कर बदमाश अंदर दाखिल हुआ। स्ट्रांग रूम का लॉक नहीं टूटने के कारण लाखों की रकम चोरी होने से बच गई। बदमाशों नें सीसीटीवी कैमरे डीवीआर की चोरी कर ली। शाखा में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ। घटना की सूचना के बाद एलडीएम रत्नाकर झसा भी मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है।