• November 20, 2025 6:19 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – देश की रक्षा कर रहे वीर जवानों से युवा लें प्रेरणा

ByReporter Pranay Raj

Jul 26, 2021

आशीष – 7903735887 

करगिल पार्क में पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद युवा जदयू के लोकसभा प्रभारी धनंजय देव ने कहा कि देश की रक्षा कर रहे वीर जवानों से आज के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। देश से ऊपर कुछ भी नहीं है। शरहद पर जब हमारे जवान चौकस रहते हैं, तभी हम चैन से अपने घरों में रह पाते हैं। मौके पर सैनिक सुबेदार बाबू लाल महली, हवलदार संजीव कुमार, युवा जदयू के प्रदेश महासचिव प्रणव सिन्हा, मुकुंद सिंह, खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सागर साही, आकाश काजल, विकास मेहता, सुमित, पिंटू, संजीत, सनी पटेल, किशोर कुणाल, सिंटू कुशवाहा, गोपाल, सौरभ, दीपक, प्रभात, सूरज, सनी, सोनू शर्मा, प्रेम व अन्य ने वीर जवानों के सम्मान में पुष्प अर्पित किया।