• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – चौहान चेतना मंच,वीआईपी और निषाद विकास संघ द्वारा पूर्व सांसद फूलन देवी की शहादत दिवस पर दी गयी श्रद्धांजलि  …

ByReporter Pranay Raj

Jul 25, 2021

राज – 7903735887 

अगले साल यूपी विधानसभा चुनाव होना है । चुनाव में हर क्षेत्रिय पार्टी चुनावी समर में उतरना चाहती है । इसी को लेकर द सन ऑफ मल्लाह बिहार के मंत्री मुकेश सहनी की पार्टी विकासशील इंसान पार्टी यूपी चुनाव में अपनी जमीन तलाशनी शुरू कर दिया । इसी को लेकर आज प्रदेश से लेकर मुख्यालय तक पार्टी द्वारा यूपी के पूर्व सांसद फूलन देवी की 21 वीं शहादत दिवस मनायी गयी । इसी कड़ी में आज बिहारशरीफ के एक सभागार में जिलाध्यक्ष डॉ सत्येंद्र कुमार बिंद की अध्यक्षता में शहादत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व की चर्चा की । इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण को लेकर कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच फलदार पौधे का वितरण किया गया । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ बिंद ने कहा कि जिस तरह फूलन देवी ने निषाद समाज को एकजुट कर हक दिलाने का काम किया है वो ऐतिहासिक कार्य है । हमारी पार्टी आज जिस तरह बेहतर प्रदर्शन कर सरकार में है वैसे ही हम यूपी विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी किस्मत आजमाएगी अगर हमारा वहां किसी पार्टी के साथ गठबंधन हुआ तो ठीक है नहीं तो पूरी सीट पर चुनाव लड़ेगें और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वहां भी हमारी सरकार बनेगी ।

कार्यक्रम में ये लोग हुए शामिल

जिलाध्यक्ष डॉ सतेन्द्र कुमार बिन्द, प्रधान महासचिव शम्भू चौहान , मीडिया प्रभारी शैलेश निषाद, आरके सागर,ओम कुमारी ,प्रियंका कुमारी जिला उपाध्यक्ष, मंटू कुमार, सोफल कुमार,ई.दुयोधन कुमार,इन्द्रजीत कुमार भारतीय सेना, ओमप्रकाश निषाद,सुभाष कुमार उपेंद्र कुमार , बाल्मीकि चौहान,रविकांत कुमार,ओम कुमार विजय बिंद, प्रशांत कुमार अधिवक्ता, जिला प्रवक्ता,दिनेश बिन्द, राम लखन बिन्द मौजूद थे ।

इसी तरह चौहान चेतना मंच (सीसीएम) के सदस्यों ने हरनौत प्रखंड के कार्यलय किचनी समेत कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीद वीरांगना फूलन देवी को श्रद्धांजलि दी। मंच के प्रधान संयोजक अनिल कुमार ने कहा कि 2008 से ही विधार्थियो को हर तरह से मदद कर रहा है। प्रधान महासचिव रंजन राज, कोषाध्यक्ष मिंटु चौहान, रामानंद कुमार सागर, सह संयोजक व्यास सोनू चौहान, शिक्षक दामोदर, भोखलु, सुरेंद्र बिंद, कार्यकारणी सदस्य सुरेंद्र कुमार, गणेश कुमार, सूरजभान, वीरेंद्र, परमानंद, रामजनम गांव गांव जाकर ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित कर रहे हैं। मौके पर किचनी निवासी सुरेंद्र, रामानंद, तेज कुमार, विकास, ज्ञानचंद, धर्मंवीर, कपलेश, प्रमोद, बिक्रम व अन्य मौजूद थे।