• November 20, 2025 5:38 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा- पुलवामा हमले के पहली बरसी पर बजरंग दल द्वारा निकाला गया कैंडिल मार्च

ByReporter Pranay Raj

Feb 15, 2020

राज की रिपोर्ट -9334160742 

पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी के मौके पर बिहारशरीफ के सहोखर मोहल्ले से बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद द्वारा कैंडिल मार्च निकाला गया। कैंडिल मार्च का नेतृत्व कर रहे बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन आतंकवादियों ने देश के 40 जवानों को हमसे छीन लिया था। हमलोग आतंकवादी के इस कायरता पूर्ण हमले की निंदा करते हैं। और प्रण लेते हैं कि उन वीर सपूतों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे।

इस मौके पर कैंडल मार्च में शामिल बजरंगी कार्यकर्ता अस्पताल चौक पहुंचकर अमर जवानों की याद में 2 मिनट का मौन रखने के बाद भारत माता की आरती गाकर मार्च को संपन्न किया।