• November 20, 2025 6:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मौत के बाद मुआवजा के लिए किया एनएच 20 जाम…

ByReporter Pranay Raj

Jul 21, 2021

बॉबी  सिंह – 7903735887 

भागन बिगहा ओपी अंतर्गत पचासा गांव के समीप सोमवार को ट्रक के टक्कर से साइकिल सवार चाचा-भतीजा जख्मी हो गए थे। जख्मी चाचा की मौत इलाज के दौरान मंगलवार की रात पटना में हो गई। मृतक मोरा तालाब गांव निवसी शरण दास का 15 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है। जख्मी भतीजा सोनू का इलाज शहर के निजी क्लिनिक में चल रहा है।

मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बुधवार को मोरा तालाब के समीप एनएच 20 को जाम कर दिया। आक्रोशित आपदा के तहत मुआवजा व चालक के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हंगामा की सूचना पाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आ गए। अधिकारियों ने परिवार को आपदा के तहत मुआवजा का चेक उपलब्ध कराया। तब घंटों बाद मार्ग पर यातायात सुचारू हुआ।