• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – दिनदहाड़े बदमाशों ने चाकू घोंपने के बाद मार दी युवक को गोली, जानें घटना …

ByReporter Pranay Raj

Jul 15, 2021

राज  – 7903735887 

सोहसराय थाना से कुछ दूरी पर करुणाबाग चौक पास गुरुवार को बदमाशों ने सैलून में घुस चाकू गोदने के बाद युवक को गोली मार दी। घटना से मौके पर भगदड़ मच गई। तीनों बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए। नागरिकों के सहयोग से जख्मी कृष्णानगर मोहल्लानिवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र सोनू उर्फ उर्फ उमेश उर्फ पोलार्ड कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को रेफर कर दिया गया। गोली युवक के पेट में लगी है। सूचना के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर जख्मी से घटना के बाबत पूछताछ की।

परिवार ने बताया कि युवक स्नेहा जेंट्स पॉर्लर में दाढ़ी बनाने गया था। उसी दौरान लोहगानी के निवासी लवकुश यादव अपने दो सहयोगियों के साथ सैलून में घुस गया और पूर्व के भूमि-विवाद की रंजिश में चाकू गोदने के बाद गोली मार दी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। इलाके का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। जांचोपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा। परिवार भूमि-विवाद की खुन्नस में वारदात बता रहा है।