• November 20, 2025 6:14 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नहीं था यूपीआई अकाउंट, खाते से हो गई 35 हजार की खरीदारी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 12, 2021

राज – 7903735887 

साइबर बदमाशों पर नकेल कसने में पुलिस कमजोर साबित हो रही है। यही कारण है हर दिन फ्रॉड नागरिकों के मेहनत की कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं। ताजा घटना बिहार थाना क्षेत्र के अस्पताल चौक समीप निवासी संजीव कुमार की पत्नी अर्चना कुमारी के साथ हुई। बदमाशों ने उनके खाते से 35388 रुपए की खरीदारी अमेजन से कर ली। आश्चर्य तो यह है कि महिला का यूपीआई आकाउंट नहीं है। पीड़िता ने केस का आवेदन नगर थाना में दिया है।
पीड़िता रुपए निकासी में बैंक कर्मियों के सहयोग का संदेह जता रही है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि जांचोपरांत पुलिस कार्रवाई करेगी।