• November 20, 2025 12:05 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – वार्ड संख्या-31 में समाजसेवियों ने लगायें पौधे ….

ByReporter Pranay Raj

Jul 11, 2021

राज – 7903735887 

बिहारशरीफ के वार्ड संख्या-21 छोटी सकुनत मोहल्ला में रविवार को समाजसेवियों ने पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में डीडीसी राकेश कुमार व डीआरडीए निदेशक किशन कुमार भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण से ही पर्यावरण शुद्ध होगा। इसके लिए समाज के सभी लोगों को सामने आना होगा। लोगों को मिलजुल कर हरियाली लाने का बीड़ा उठाना होगा। इस अवसर पर लोगों ने दर्जनों पौधे लगायें और उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया। मौके पर कमलेश कुमार, जाहिद अंसारी, शिवराज चौहान, अमित सिंह, जसपाल सिंह, डॉ. मनोज कुमार ,शफीक अख्तर, अजीत सिंह, विकास सिंह, अजय सिंह, शशिभूषण,मौजूद थे।