• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – हथियार व लाखों के जेवर के साथ 4 गिरफ्तार, जानें किस चोरी-लूट का हुआ खुलासा…

ByReporter Pranay Raj

Jul 10, 2021

राज – 7903735887 

पुलिस ने शुक्रवार शहर के अलग-अलग में छापेमारी कर 4 बदमाशों को हाथियार-कारतूस व लाखों के जेवर के साथ धर दबोचा। कार्रवाई के बाद पुलिस शहर की 7 चोरी और दो बाइक लूट के खुलासे का दावा कर रही है। गिरफ्तार बदमाशों में सोहसराय के खागंज निवासी मंजर आलम का पुत्र आमीर उर्फ बोतला, नूरसराय के साकसराय निवासी अशरफ का पुत्र इरफान उर्फ आफताब उर्फ टीआई, नगर थाना क्षेत्र के छज्जू मोहल्ला निवासी जमाल का पुत्र सैफू उर्प सैफ उर्फ लालू। लालू वर्तमान में महलपर किराया के मकान में रह रहा था। दीपनगर के कलयाणपुर निवासी ललित यादव का पुत्र प्रिंस कुमार।

कार्रवाई सदर डीएसपी के नेतृत्व में हुई। टीम में सर्किल इंस्पेक्टर गुलाम सरवर, नगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार, लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. मुश्ताक अहमद, डीआईयू के दारोग चंदन कुमार, सिपाही पंकज, राकेश, नसीम और मुकेश कुमार शामिल थे।

जानें क्या हुई बरामदगी

.
लूट की दो बाइक, दो कट्‌टा, 3 कारतूस, 500 ग्राम गांजा, सोने का 4 बाला, 9 अंगूठी, 2 चेन, 2 जोड़ी झुमका, दो जोड़ी पायल, चांदी की 7 अंगूठी, 16 पीस चांदी का बलिया, 18 पीस चांदी सिक्का, एक लैपटॉप, एक मंगलसूत्र, 2 पीस सोने का ढोलना, 2 जोड़ा सोने का टॉप्स, 1 चांदी की सिकड़ी, सोने की नथुनी 1, चूल्हा सहित एक गैस सिलेंडर, एक सिलिंग फैन, 1 जोड़ी चांदी का पंजा, नगद 5860, 1 पिलास, 1 रॉड।

चोरी- बाइक लूट का खुलासा

सदर डीएसपी डॉ. मो. शिब्ली नोमानी ने बताया कि बदमाशोंे की गिरफ्तार से शहर की सात चोरी और दो बाइक लूट की घटना का खुलासा हो गया। सुंदरगढ़, बैगनाबाद, मथुरिया मोहल्ला, पटेल नगर, शिवपुर, मंगलास्थान, जलालपुर में चोरी और चंडी, नगर थाना क्षेत्र में हुई दो बाइक लूट की घटना का उद्भेदन कर लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों पर पूर्व से नगर, नूरसराय, भागन बिगहा, लहेरी और सोहसराय में केस दर्ज है। घटना में संलिप्त अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है।