• November 20, 2025 6:16 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मॉडलर-अभिनेता ऋषभ की अगुवाई में हुई अमेजन फैशन शूटिंग

ByReporter Pranay Raj

Jul 10, 2021

राज – 7903735887

जिले के मॉडलर सह अभिनेता की अगुवाई में शुक्रवार को पटना में अमेजन फेशन की शूटिंग की गई। शूटिंग का आयोजन एकेएन प्रोक्शन के तत्वाधान में हुआ। जिसमें वीआईपी प्रोडक्शन के डायरेक्टर विपीन अग्रवाल के डिजाइन किए गए चालीस से अधिक कपड़ों का मॉडल ने शूटिंग की। शूटिंग को अमेजन साइट पर लोड कर दिया गया।

ऋषभ कश्यप ने बताया कि शूटिंग के प्रोडक्शन डायरेक्टर अमरकांत खुराना, ऑगनाइजर बिट्‌टू कुमार हैं। इसके अलावा कैमरामैन रोहित राज, ऋतिक राज, निरंजन एवं आकाश राज थे।