• November 20, 2025 6:20 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बुजुर्ग महिला समेत दो की मौत, जानें कहां हुई घटनाएं…

ByReporter Pranay Raj

Jul 8, 2021

राज – 7903735887 

दीपनगर थाना क्षेत्र के पंचाने नदी में बुधवार की शाम बुजुर्ग महिला की डूबकर मौत हो गई। गुरुवार की सुबह महिला की लाश मिली। मृतका नवीनगर गांव निवासी झपसी मांझी की 75 वर्षीया पत्नी मारो देवी है। पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाई। महिला शाम में टहलने निकली थी। अंदेशा है कि उसी दौरान पैर फिसलने से पंचाने नदी में वह गिर गई और डूबकर मौत हो गई।

इसी तरह भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बबूरबन्ना के समीप गुरुवार को बाइक की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि, नाबालिग चालक समेत दो सवार घटना में जख्मी हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को सदर अस्पताल लाई। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित करते हुए दोनों नाबालिग को बेहतर इलाज के लिए पटना व विम्स रेफर कर दिया। मृतक स्व. बुद्धु चौधरी के 78 वर्षीय पुत्र गंगा विशुन चौधरी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा, उसे परिवार के हवाले कर दिया।