• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – नहीं रुक रही चोरी, इस बार पत्रकार समेत दो परिवार को बनाया शिकार…

ByReporter Pranay Raj

Jul 6, 2021

राज – 7903735887 

जिले में चोरी की घटना पर नकेल कसता नहीं दिख रहा है। सक्रिय बदमाश आए दिन घटना को अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की रात बदमाशों ने सोहसराय थाना क्षेत्र के मंसूर नगर में वरिष्ठ पत्रकार समेत दो परिवार को शिकार बनाया। प्रिंट मीडिया के संवाददाता संतोष कुमार के घर से साढ़े तीन के जेवर, 20 हजार नगदी और कीमती मोबाइल की चोरी हुई। इसी तरह पड़ोसी सुभाष चंद्र के घर से चोरों ने कीमती मोबाइल पर हाथ साफ किया।
पत्रकार परिवार की सुबह नींद खुलने पर घटना का खुलासा हुआ। अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाशों ने कमरे में किसी केमिकल का छिड़काव किया था। जिससे परिवार की नींद नहीं खुली। सूचना के बाद डीएसपी शिब्ली नोमानी व थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए।
संवाददाता ने बताया कि रात में परिवार के लोग अपने-अपने कमरे में सोए थे। सुबह नींद खुलने पर स्टोरवेल खुला मिला। स्टोरवेल से जेवर और नगदी गायब था। पत्नी को मोबाइल भी नहीं मिला। तब चोरी का आभास हुआ।

आश्चर्य तो यह है कि कमरे में रखे चाबी से बदमाशों ने स्टोरवेल खोल चोरी की। जिसकी भनक तक परिवार को नहीं लगी। अंदेशा है कि बदमाशों ने कमरे किसी केमिकल का छिड़काव किया। जिससे उनलोगों की नींद नहीं खुली। चोरी गई संपत्ति की अनुमानति कीमत चार लाख से अधिक बताई जा रही है। चोर, छत के रास्ते कमरे में दाखिल हुए। इसी तरह पड़ोसी सुभाष चंद्र के घर से बदमाशों ने कीमती मोबाइल की चोरी की।

थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। जल्द ही पुलिस घटना का खुलासा कर संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी।