• November 20, 2025 6:21 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – मुखिया की पत्नी व शिक्षक की हो गई मौत, जानें घटना…

ByReporter Pranay Raj

Jul 5, 2021

राज – 7903735887 

चंडी थाना अंतर्गत कचहरिया गांव में रविवार की रात घरेलू कलह से परेशान मुखिया की पत्नी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना का खुलासा सोमवार को हुआ। मृतका कचहरिया पंचायत के मुखिया सुनील कुमार उर्फ पप्पू की पत्नी है। चर्चा है कि मोबाइल पर बात करने को ले घर में कहासुनी हुई थी। जिससे आहत महिला ने खुदकुशी कर ली। थानाध्यक्ष रितूराज ने बताया कि मृतका के परिवार ने थाना में आवेदन नहीं दिया है।

इधर, पावापुरी ओपी अंतर्गत इसुआ गांव में सोमवार को सिढ़ी से गिरकर शिक्षक की मौत हो गई। मृतक 50 वर्षीय उमेंद्र प्रसाद कतरीसराय के लाल बिगहा हाई स्कूल में कार्यरत थे। मौत के बाद गांव में परिवार की चीख पुकार गूंजने लगी। परिजनों ने बताया कि शिक्षक छत से उतर रहे थे। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वह गिर गए। जिससे चोट लगने से उनकी मौके पर मौत हो गई।