• November 20, 2025 6:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बिंद में दिव्या नर्सिंग होम की हुई शुरुआत , बेहतर इलाज के लिए ग्रामीणों को नहीं जाना पड़ेगा बाहर….

ByReporter Pranay Raj

Jul 4, 2021

राज – 7903735887 

ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज मुहैय्या कराने के उद्देश्य से बिंद बाजार में दिव्या नर्सिंग होम की शुरुआत की गयी । क्लीनिक का उद्घाटन जिप सदस्य विपिन चौधरी द्वारा किया गया । इस मौके पर उन्होनें कहा कि इस क्लीनिक के खुल जाने से आस पास के लोगों को बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ या पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगा । यहां के कुशल चिकित्सकों के द्वारा लोगों का इलाज किया जायेगा ।

इस मौके पर क्लीनिक के चिकित्सक डॉ रजनीश कुमार रंजन और डॉक्टर पीयूष कुमार ने बताया कि हमारे आसपास के क्षेत्र में इस तरह के किलनिक नहीं रहने के कारण लोगों को बाहर जाना पड़ता है । इससे उन्हें आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानियों से भी जूझना पड़ता है । चिकित्सक का पेशा गरीबों की सेवा करना होता है । इसी कारण हम लोगों ने इस इलाके में क्लिनिक खोलने का निर्णय लिया । जहां सभी तरह के इलाज के साथ-साथ सर्जरी की भी व्यवस्था है । आसपास के लोगों के आमदनी को देखते हुए ही शुल्क लिया जाएगा । ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो ।