• November 20, 2025 6:24 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – जिले में अपनी उपस्थिति बढ़ाने में लगी है आजाद समाज पार्टी…

ByReporter Pranay Raj

Jul 4, 2021

राज – 7903735887 

आजाद समाज पार्टी, कांशीराम जिले में अपनी उपस्थित बढ़ाने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में रविवार को पार्टी ने अपने संगठन का विस्तार किया। बिहारशरीफ के भरावपर स्थित एक सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक में कई नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया।

जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने बताया कि भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद पासवान व प्रदेश महासचिव सतीश कुमार बैठक में शामिल हुए। जिला महासचिव के पद पर रंजीत दास तो उपाध्यक्ष के पद पर बिंदा यादव का चयन किया गया।

इसी तरह, इसराफिल मलिक को नगर अध्यक्ष, अख्तर शाह को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। इसके अलावा सभी प्रखंड में अध्यक्षों का चुनाव किया गया। मौके पर रंजीत कुमार चौधरी, रौशन कुमार, राहुल कुमार, बलवीर कुमार, मनीष कुमार, मुन्ना कुमार, सुधीर कुमार, नीरज कुमार, सुभाष रविदास, चुन्नीलाल, बैजू बावरा, अनीश कुमार आदि मौजूद थे।