• November 20, 2025 7:15 am

Har Khabar Har Samay

न्यूज नालंदा – बदमाशों का बढ़ा हौसला: हमला कर दारोगा समेत 9 को किया जख्मी…

ByReporter Pranay Raj

Nov 12, 2022

आशीष –  7903735887

जिले में बदमाशों का हौसला बढ़ा है। इसलामपुर थाना अंतर्गत संडा बाजार में शुक्रवार की रात मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर बालू धंधेबाजों ने हमर कर दिया। घटना में दो दारोगा समेत 9 कर्मी जख्मी हो गए। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। धंधेबाज गया से आ रहे बालू लोड ट्रक व अन्य वाहनों से वसूली कर रहे थे।
सूचना पाकर वाहन मालिक पहुंचे तो मारपीट होने लगी। जिसके बाद पुलिस पहुंच। धंधेबाजों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। इसके बाद पर्याप्त संख्या में बलों को बुलाकर जवाबी कार्रवाई कर पुलिस चार बदमाशों को गिरफ्तार की। गिरफ्तार बदमाशों में राकेश कुमार, राजीव कुमार, प्रिंस कुमार और लालू कुमार शामिल है। धंधेबालों ने वाहन मालिक-कर्मी की पिटाई करते हुए उनसे लूटपाट भी की।
डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि धंधेबाज गया से बालू लेकर आ रहे ट्रक से वसूली कर रहा था। जिस कारण चालक-धंधेबाज में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस पर बदमाशों ने हमला कर दिया। मौके से चार बदमाशों को पकड़ा गया। 14 नामजद व 20 अज्ञात को आरोपित कर केस दर्ज किया गया है।